सड़कों के लिए गंभीर हुई कांग्रेस, सिंधिया ने लिखा गड़करी को पत्र

1/5/2019 2:10:23 PM

शिवपुरी: कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को शिवपुरी में सड़के के निर्माण को अतिशीघ्र ही पूरा किए जाने के लिए पत्र लिखा है। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को शिवपुरी बाइपास रोड़ के निर्माण में कई वर्षों से हो रहे विलम्ब को दूर कर शीघ्र इसके कार्य को शुरू करने हेतु पत्र लिखा है। मुझे पूरी उम्मीद है की यूपीए द्वारा स्वीकृत इस सड़क का निर्माण वह अतिशीघ्र पूर्ण करवाएंगे।'

 

 

 

क्या लिखा है पत्र में ? 

सिंधिया ने पत्र में लिखा है कि 'मैं आपका ध्यान शिवपुरी में लंबित राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 प्रोजेक्ट की और आकर्षित करना चाहता हूं। जिसके लिए यूपीए सरकार के समय मैंने मंजूरी दिलवाई थी। इसके हेतू मैंने आपको 24 अक्टूबर 2016, 11 फरवरी 2017 और 8 अप्रैल 2017 को पत्र लिखे। शिवपुरी के पास से निकल रहे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 3 के शिवपुरी बायपास के निर्माण का कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हो पाया है। ज्योतिरादि्य सिंधिया ने पत्र के अंत में लिखा है कि 'यह फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग मैंने वर्ष 2011 में स्वीकृत करवाया था ताकि क्षेत्र की जनता इस सुविधा का लाभ उठा सके। आपसे यह विनम्र आग्रह है कि आप इस लंबित प्रोजेक्ट का कार्य पुन: आरम्भ करने के लिए तुरंत निर्देश दें और मुझे अवगत कराने का कष्ट करें।'



 

बता दें कि शिवपुरी में वर्षों पुराने बाईपास के आसपास बस्ती है। जिसके कारण भारी वाहन शहर से होकर ही गुजरते हैं और आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। जिसके लिए ज्योतरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से विशेष आग्रह कर इस फोरलेन बायपास को जल्द ही बनवाने का आग्रह किया है। 


 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar