OBC Reservation के फैसले पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा,- सिद्धांतों की लड़नी पड़ती है लड़ाई

5/18/2022 4:17:46 PM

देवास (एहतेशाम कुरैशी): खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (yasodhara raje scindia) ने OBC आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर बयान दिया है। आज आये OBC आरक्षण के फैसले को लेकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (minister yasodhara raje scindia) ने कहा कि सिद्धांतों को लेकर लंबी लड़ाई लड़नी पड़ती ही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chuohan) दोनों ही प्रतिबद्ध थे, कि ओबीसी का आरक्षण होना ही चाहिए। तभी हम अपने चुनाव करेंगे, हम आगे बढ़ पाएंगे। यशोधरा राजे सिंधिया (yasodhara raje scindia) ने जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट (order of supreme court) का निर्देश आ गया है कि OBC आरक्षण होना ही है। हम लोग सब आज बहुत खुश है, कि सबके लिए आरक्षण होना चाहिए।

पाप करने वाले हुए हैं पराजित 

यशोधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस (congress) पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने पाप किया था वो पराजित हुए हैं। सीएम साहब हमारे बोस है उन्हीं की वजह से कई वोट मिले, कई विधानसभा हमने जीती थी। उन्होंने CM की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत परिपक्व है जो कहते हैं वो सही है।

कांग्रेस के पास नहीं है कोई चारा: यशोधरा राजे सिंधिया

कांग्रेस द्वारा लगातार ओबीसी आरक्षण को लेकर उठाये जा रहे सवाल पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (yasodhara raje scindia) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष को तो ये कहना ही पड़ेगा, कहा जाएंगे। मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रयासों की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जमकर तारीफ की है। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh