योगमय हुआ LNIPE ग्राउंड, राजनेताओं समेत हजारों लोगों ने किया योग

6/21/2018 11:17:19 AM

ग्वालियर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले का मुख्य कार्यक्रम एलएनआईपीई मैदान पर आयोजित हुआ। यहां केन्द्रीय पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया,  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मायासिंह, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह समेत अन्य  जनप्रतिनिधियों ने भी योग किया।



वहीं इससे पहले सभी मेहमानों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रगीत वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि यह खुशी और गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी को विश्व योग दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं। साथ ही योग अपनाकर भारत को स्वस्थ, स्वच्छ और श्रेष्ठ भारत बनाने का आव्हान किया।



प्रधानमंत्री का उदबोधन भी सुना
कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने योग विशेष पीएम मोदी का उदबोधन भी सुना। इसके लिए एलएनपीई मैदान पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गईं थी। प्रधानमंत्री ने पवित्र उत्तराखंड में योग किया और राष्ट्र को संबोधित किया।

Prashar

This news is Prashar