नीची जाति के हो… तुम्हें मेरे साथ पीने का हक नहीं, दोस्त ने दलित युवक पर चाकू और पत्थर से किया हमला
Monday, Nov 10, 2025-03:05 PM (IST)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने समाज की कड़वी सच्चाई फिर उजागर कर दी — जाति के नाम पर नफरत आज भी ज़िंदा है। महावीर कॉलोनी निवासी बलवीर वाल्मीकि और विजय शर्मा दोस्त थे, जो रविवार को तिघरा रोड स्थित बदनपुरा के पास शराब पीने बैठे थे। नशे के बीच माहौल तब बदल गया जब विजय ने अचानक जातीय टिप्पणी करते हुए कहा —
“तुम नीची जाति के हो, तुम्हें मेरे साथ पीने का कोई हक नहीं है।”
इस बात पर बलवीर ने विरोध किया, तो विजय ने गुस्से में चाकू निकालकर बलवीर की गर्दन पर वार कर दिया और फिर एक पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश की। खून से लथपथ बलवीर पूरी रात वहीं बेहोश पड़ा रहा। सुबह राहगीरों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत अब स्थिर है, लेकिन गर्दन और खोपड़ी में गंभीर चोटें आई हैं।
बलवीर के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी विजय शर्मा को कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रत्नंबर शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ SC/ST एक्ट समेत हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

