मां दुर्गा पर युवक ने की अश्लील टिप्पणी... अभद्र पोस्ट को लेकर समाजिक संगठनों का विरोध, पुलिस से की कार्रवाई की मांग
Monday, Oct 16, 2023-08:05 PM (IST)

रीवा (गोविंद): रीवा में एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर सभी धर्मावलंबियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सामूहिक रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल आरोप है कि सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर पवन सिंह सुमेदा नाम की आईडी से मां दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई है।
रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज विभिन्न संगठन के लोग एक ही मामले को लेकर एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे। मौजूद लोगों ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर जहां एक ओर पूरा देश मां दुर्गा की भक्ति पर लीन है, तो वहीं दूसरी तरफ किसी अधर्मी ने मां दुर्गा की प्रति अपमानजनक शब्दावली का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो बताने योग्य भी नहीं है। सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट से की गई पोस्ट की स्क्रीनशॉट के साथ पहुंचे संगठन के लोगों ने एसपी से ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।