पानी के अधिकार के लिए आमरण अनशन पर बैठे युवा, आराम की नींद सोया प्रशासन

6/21/2019 10:00:34 AM

खंडवा: पानी की किल्लत झेल रहे शहर ने पानी की मांग को लेकर आंदोलन शुरु किया है। पानी के अधिकार को लेकर युवा व आमजन नगर निगम के पास क्रमिक भूख हड़ताल व फिर अनिश्चित कालीन हड़ताल और अब आमरण अनशन पर बैठे है। फिलहाल कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जन प्रतिनिधि धरना स्थल पर नहीं आए।



आंदोलन पर बैठे लोगों की मांग है कि पानी का अधिकार दिया जाए। शहर में जलसंकट का कारण नर्मदा जल योजना में हुआ भ्रष्टाचार है। उज्जैन व इंदौर में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी मांग है कि नर्मदा जल योजना में भ्रष्टाचार की न्यायायिक जांच की जाए एवं दोषियों पर एफआईआर दर्ज की जाए।



शहर में बंद पड़े प्राकतिक स्त्रोत जिनमें से नागचुन का फिल्टर प्लांट, जसवाड़ी का फिल्टर प्लांट बन्द कर दिया है उनका नवीनीकरण किया जा सकता है। तालाब का गहरीकरण हो सकता है। इन्ही सब मांगों को लेकर खण्डवा के युवा आंदोलन कर रहे है।

meena

This news is meena