इंदौर एयरपोर्ट 2 जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

2/4/2021 7:10:00 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर एयरपोर्ट पर एक युवक के पास से दो जिंदा कारतूस मिलने से खलबली मच गई। युवक के पास से यह कारतूस सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों की चैंकिंग के दौरान पकड़े गए। सीआईएसएफ ने युवक से जब कारतूस के लाइसेंस मांगें तो युवक लाइसेंस नहीं दिखा पाया जिसके बाद युवक को एरोड्रम पुलिस के हवाले कर दिया गया।

दरसअल पूरा मामला इंदौर के एयरपोर्ट का है जहां सीआईएसएफ द्वारा बिना चेकिंग के किसी भी व्यक्ति को नहीं जाने दिया जाता है। वही सीआईएसएफ ने खजराना में रहने वाले युवक को पकड़ा जिसकी तलाश लेने पर उसके पास से दो जिंदा कारतूस मिले। सीआईएसएफ के जवानो ने कारतूस के लाइसेंस युवक से मांगे तो वह युवक लाइसेंस नहीं बता पाया जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने एरोड्रम पुलिस को सूचना दी और एरोड्रम पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की जिसके बाद एरोड्रम पुलिस ने खजराना निवासी युवक के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज किया गया।

 

meena

This news is Content Writer meena