नारकोटिक्स विंग की कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों का आरोप-50 लाख नहीं दिए तो...

4/3/2021 3:07:36 PM

मंदसौर (प्रीत शर्मा): शनिवार सुबह मंदसौर  के नारकोटिक्स थाने में कस्टडी में लिए गए युवक की मौत हो गई। युवक को अचेत अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक को एक एनडीपीएस के मामले में नारकोटिक्स पुलिस पकड़कर लाई थी। अब मृतक के परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

मंदसौर के नारकोटिक्स थाने में शनिवार सुबह कस्टडी में लिए गए युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सुबह युवक थाने के लॉकअप में अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उसे थाने से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम सोहेल है जो राजस्थान के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। युवक को बीती रात 90 ग्राम स्मैक के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन परिजनों की माने तो वह कल दोपहर 2 बजे घर से निकला था, जिसके बाद उन्हें नारकोटिक्स विंग से आये फ़ोन पर युवक को पकड़ने की जानकारी दी गई। परिजनों का आरोप है कि नारकोटिक्स विंग मे पदस्थ एसआई राजमल दायमा ने उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी। नहीं देने पर युवक को किसी भी मामले मे फंसाने की धमकी भी दी गई थी। अब युवक की संदिग्ध अवस्था मे मौत होने पर परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में हंगामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम करने से रोका जा रहा है। परिजनों पहले दोषी अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। 

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari