लॉकडाउन में नौकरी खोने से परेशान युवक ने लगाई आग, घटना सीसीटीवी में कैद

5/11/2020 2:21:59 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण सभी का काम धंधा चौपट हो गया है। कई नौजवान बेरोजगार हो गए हैं। जिसके कारण उनके सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए । ऐसे में ग्वालियर जिले में एक नौजवान ने नौकरी से निकाले जाने के बाद डिप्रेशन में आकर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। मामला जनकगंज थाना क्षेत्र का है। यहां होटल में नौकरी से निकाले जाने के बाद एक युवक ने पीजीव्ही कॉलेज के पास शरीर पर डाला ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की। तभी पास ही किसी ने पानी डालकर युवक को बचाया। जिसे गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के आत्मदाह करने का Cctv फुटेज भी सामने आया है।

आपकों बता दे कि अब तक ग्रीन जोन में शामिल ग्वालियर जिले में कोरोना के मरीजों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। रविवार देर रात जारी बुलेटिन में 4 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें आरती, नारायण बिहार कॉलोनी, हेमलता, शीलनगर बहोड़ापुर, धनवंती, वार्ड 62, आकाश, वार्ड 62 के रहने वाले हैं। 

meena

This news is Edited By meena