Zomato विवाद: BJP विधायक का बड़ा बयान, ''जो लोग इस मुद्दे को उठा रहे हैं वो मूर्ख हैं''

8/3/2019 10:06:34 AM

जबलपुर: जोमैटो विवाद को लेकर सियासत गरमाई हुई है। अब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जोमैटो मामले में एक अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "जो लोग इस मुद्दे को उठा रहे हैं, वो मूर्ख हैं। लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर उन्हें भड़का रहे हैं। खाने का कोई धर्म नहीं होता है, लेकिन खाने की शुद्ध जरुरी होती है।"



जबलपुर के अमित शुक्ल ने जोमैटो एप से खाना आर्डर किया था। जब मुस्लिम बॉय खाना लेकर डिलीवरी लेकर पहुंचा तो उसने डिलीवरी बॉय का धर्म पूछकर खाना वापस लौटा दिया था। अमित शुक्ल ने सावन का महीना चलने का हवाला देकर मुस्लिम डिलीवरी बॉय से खाने लेने से मना कर दिया था। अमित ने ऑर्डर कैंसिल कर जोमैटो से रिफंड की मांग की थी, लेकिन जोमैटो ने पैसे रिफंड करने से साफ मना कर दिया। बाद में जोमैटो ने भी अमित को करारा जवाब दिया था। बहरहाल, अब मामले में पुलिस ने अमित के खिलाफ एहतियातन कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

meena

This news is Edited By meena