MP में एक साथ 100 दीनदयाल रसोई का शुभारंभ, अब 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

Friday, Feb 26, 2021-07:32 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): कोरोना काल से बंद पड़ी पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई का आज प्रदेश के मुखिया शिव राज सिंह चौहान द्वारा शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया के प्रयास से इस रसोई को पुनः शुरू कराया गया। इसमें आने वाले सभी लोगों को 10 रुपये में भर पेट स्वादिस्ट भोजन मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल शुभारंभ करते हुए कहा कि परहित सरिस धर्म नहि भाई। भूखे को भोजन कराने से बड़ा पुण्य का कोई दूसरा काम नहीं है। रसोई में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिले, इसके लिए समाज व सरकार मिलकर कार्य करेंगे।

PunjabKesari

पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई का शुभारंभ करते हुए सभी अधिकारियों, नेताओं ने अपने हाथों से गरीबों को खाना खिलाया। रसोई की जिम्मेदारी लेने वाले विपिन अवस्थी ने बताया कि प्रसाशन के अलावा लोगों के जन सहयोग से रसोई को एक अच्छे रेस्टोरेंट की तरह बनाया गया है।

PunjabKesari

इस मौके पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, DIG विवेकराज सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा सहित भारी संख्या में अधिकारी नेता मौजूद रहे जिनमें से BJP जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, ललिता यादव, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू) मुख्य रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News