MP में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, 7 की हालत गंभीर

1/12/2021 11:33:27 AM

मुरैना(गिर्राज शर्मा): मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक मुरैना जिले के अलग अलग गांव के बताए जा रहे हैं। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार बताए जा रहे हैं। जिनमें से 7 की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना से आसपास के इलाके और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने बीमार लोगों को स्थानीय अस्पातल में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

PunjabKesari

घटना, बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर और सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली और मानपुर गांव की बताई जा रही है। जहां राजस्थान से तस्करी कर लाई गई जहरीली शराब पीने से साथ लगते दो गांवों के 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग बीमार हो गए हैं। जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि छेरा मानपुर गांव में जहरीली शराब से 5 और पहवाली गांव में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि गंभीर रूप से बीमार में से 6 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो और लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News