मोबाइल पर गेम खेलने से किया मना तो 11 साल के मासूम ने लगा ली फांसी

1/5/2021 2:55:01 PM

सागर: कोरोना वायरस के कारण आजकल स्कूल बंद हैं और ऑनलाइन पढ़ाई के कारण घरों में हर बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन है। पढ़ाई तो पढ़ाई लेकिन मोबाइल फोन में चलने वाले  गेम को लेकर बच्चों में इतनी दीवानगी है कि पेरेंट्स की रोक टोक भी उन्हें पसंद नहीं। लेकिन मध्य प्रदेश के सागर में तो हद ही हो गई एक 11 साल के मासूम को पिता का फोन पर गेम खेलने से मना करना इतना नागवार गुजरा कि उसने टॉवल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

PunjabKesari

मामला थाना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम ढाना का है जहां पर 12 वर्ष के रोशन पटेल पिता सीताराम पटेल कक्षा 4 के विद्यार्थी ने सुबह 11 बजे के करीब तौलिया से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

PunjabKesari

मासूम के पिता सीताराम पटेल फुलकी का ठेला लगाते हैं। परिवार की स्थिति ठीक नहीं है रोशन पटेल फ्री फायर गेम का शौकीन था और उसके पिता ने सुबह से फ्री फायर गेम को खेलने को मोबाइल नहीं मिला तो सुबह से मन अशांत था।

PunjabKesari

सुबह 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो भाइयों में सबसे छोटा रोशन पटेल कक्षा 4 का विद्यार्थी था। कोरोना वायरस के कारण स्कूल बंद होने के चलते पिता का फूलकी के ठेला पर हाथ बटाता था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News