छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन के 13 नए मरीज, बच्चे भी शामिल, मौत के आंकड़े भी डराने लगे

1/21/2022 6:49:38 PM

रायपुर(शिवम दुबे): छत्तीसगढ़ में आमिक्रॉन के 13 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें दो बच्चे भी शामिल है। मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 5649 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 5919 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 15 मरीजों की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रदेश में पॉजिटिव दर 10.78 प्रतिशत हो गई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 31,736 हो गई है।

PunjabKesari

कोरोना के साथ साथ नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भी प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा है। 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 13 नए मरीज मिले इनमें रायपुर और दुर्ग में 3-3, राजनांदगांव के 7 मरीज प्रदेश में अब तक ओमीक्रॉन के 21 संक्रमित हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर दो दिन में दो फिसदी घटी है। लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी परेशान करने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों में रोजाना 7 से 10 लोगों की मौत हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News