MP के 2202 गांवों में लगेंगे 1650 मोबाइल टावर, आदिवासी गांवों में पहुंचेगा नेटवर्क- ज्योतिरादित्य सिंधिया

Thursday, Feb 06, 2025-07:21 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : मध्यप्रदेश के 2 हजार 202 गांवों में नए मोबाइल टावर लगाने का काम जोर-शोर से जारी है। केंद्र सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में अच्छी कनेक्टिविटी का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में ही 160 आदिवासी बाहुल्य गांवों में 138 टॉवर लगाए जा रहे हैं। यह महत्वपूर्ण जानकारी गुरुवार को संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से दी गई है। सिंधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश के 2 हजार से ज्यादा गांवों में 1650 मोबाइल टॉवर लगाए जाने का काम जारी है। अब तक 981 गांवों में 773 टॉवर लगाए जा चुके हैं। नए मोबाइल टॉवर लगने के बाद मध्यप्रदेश के सभी गांवों में सूचना तंत्र का विस्तार होगा और लाखों लोगों को बेहतर नेटवर्क मिल सकेगा।

PunjabKesari

सिंधिया के मुताबिक आदिवासी मंत्रालय की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इस समुदाय के गांवों को लक्ष्य निर्धारित कर मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लगभग सभी गांवों में केंद्र सरकार मोबाइल टॉवर लगाने का लक्ष्य सुनिश्चित करने की जा रही है। सिंधिया ने एक और महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि देश में डेटा लागत में कमी आई है। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक साल 2014 में ब्रॉडबैंड डेटा 270 रुपए प्रति जीबी था, जो अब तक 9 रुपए 70 प्रति जीबी रह गया है, जिससे भारत दुनिया में सबसे सस्ता डेटा उपलब्ध कराने वाला देश बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News