वोटिंग से 2 दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Thursday, Apr 15, 2021-01:38 PM (IST)

दमोह: दमोह से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दमोह में 17 अप्रैल को उपचुनाव होने है। चुनाव से 2 दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी के पॉजिटिव होने से हड़कंप मचा हुआ है। अब उनकी बेटी पारूल ने प्रचार की कमान संभाली है। हालांकि आज शाम तक आचार संहिता लगने की संभावना है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। दमोह चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था और 17 अप्रैल को यहां वोटिंग होनी है। बड़ी बात यह कि अभी हाल ही में दमोह में रोड शो निकाला गया था जिसमें अजय टंडन भी शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि दमोह को छोड़कर प्रदेश भर में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर सवाल उठाए जा रहे थे। अब कांग्रेस प्रत्याशी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद मामला और गंभीर हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News