23 साल की लड़की ने केंद्रीय मंत्री की बहन को दी शिकस्त, पढ़ाई छोड़कर गोंडवाना पार्टी से लड़ा था चुनाव
Saturday, Jul 16, 2022-04:12 PM (IST)

मंडला(अरविंद सोनी): मंडला के त्रिस्तरीय चुनाव में जिला पंचायत की 16 सीटों में 9 सीटों पर महिलाओं ने जीत हासिल की जिसमें सबसे कम उम्र की युवा लड़की ने केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिह कुलस्ते की बीजेपी समर्थित बहन को हराया। ललिता धुर्वे ने प्रिया धुर्वे को 3 हजार 900 मतों से हरा दिया। मंत्री कुलस्ते चाहकर भी अपनी बहन को इस सीट से जीता न सके। ललिता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ीं और जनता ने इन्हें पूरा आशीर्वाद भी दिया।
जिला पंचायत सीट क्रमांक 16 से ललिता धुर्वे उम्र 23 वर्ष जो कि नारायणगंज ब्लॉक की हैं जिन्होंने पॉलटेक्निकल कॉलेज से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की और अब पढ़ाई छोड़कर चुनाव लड़ने का फ़ैसला लिया और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शानदार जीत हासिल की। ललिता का कहना था कि वे ग्रामीण परिवेश की हैं और ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं क़ा अभाव रहता हैं और ग्रामीणों की सुध लेने वाले जनप्रतिनिधि भी नहीं होते जिस वजह से उन्होंने पढ़ाई और नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया।
उनका कहना था कि मैं गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हूं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिऐ रुपए भी नहीं थे। मेरे सामने मेरे प्रतिद्वंदी बीजेपी समर्थित प्रिया धुर्वे थी जो फग्गन सिह कुलस्ते की बहन थी जिन्हें मैंने हराया। ललिता धुर्वे ने बीजेपी प्रत्याशी प्रिया धुर्वे को 3 हजार 900 मतों सें शिकस्त दी। ये मेरे लिऐ गर्व की बात हैं कि मैंने चुनाव जीता।