कांग्रेस नेता का विवादित बयान- '29 तारीख को BJP सांसद को दी जाएगी फांसी'

4/11/2019 11:31:11 AM

भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का बयानबाजी का दौर तूल पकड़ रहा है। नेता अपनी मर्यादा को लांघ कर बेबाकी से बयान दे रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है मंडला में। यहां एक कांग्रेस नेता ने भरे मंच से वर्तमान भाजपा सांसद को फांसी देने का ऐलान कर डाला। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो चली है। 


PunjabKesari
 

'किसान नहीं बीजेपी नेता झूलेंगे फांसी पर' 
दरअसल, बुधवार को कांग्रेस नेता घनश्याम सूर्यवंशी मंडला पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'इस बार मंडला की जनता ने मन बना लिया है कि वो 29 अप्रैल को सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को फांसी देगी। इस बार किसानों को नहीं बल्कि कुलस्ते को फांसी लगेगी। यह कमलनाथ की सरकार वादा करती है और वचन देती है ऐसे नेता फांसी पर झूलेंगें। लेकिन जनता को किसी भी हालत में फांसी के फंदे पर नही झूलने देंगे'।
 

PunjabKesari

नेताजी इतने में ही न रूके। उन्होंने आगे कहा कि 'ये जो बीजेपी नेता भाषण देते है, बात करते है, तो इनके एक एक शब्द में पैसे की बू आती है और घमंड झलकता हैआप लोगों को इस घमंड को खत्म करना है और संकल्प लेना है कि इस बार कांग्रेस के ही उम्मीदवार को जिताना है और सांसद बनाना है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News