ब्रिटेन से इंदौर पहुंचे 33 यात्री, स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी में रखा

12/23/2020 6:33:30 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): ब्रिटेन में नए कोरोनावायरस के फैलने की खबर से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। नए कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए इंदौर स्वास्थ्य विभाग ने ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों की अहिल्याबाई एयरपोर्ट पर जांच कार्य बढ़ा दिया है। 12 दिसंबर से लेकर अभी तक ब्रिटेन से कुल 33 यात्री इंदौर आए हैं और उन सभी को निगरानी में रखा गया है। वहीं पहले से भारत पहुंचे यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ अधिकारी अमित मालाकार से मिली जानकारी अनुसार 12 दिसंबर से लेकर अभी तक कुल 33 यात्री दिल्ली और मुंबई से होते हुए इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे हैं। उन सब को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा है। सभी के कोविड-19 टेस्ट भी कराए गए हैं। फिलहाल किसी भी यात्री पॉजिटिव नहीं पाया गया है।



हालांकि नेगेटिव आने के बाद भी उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। ब्रिटेन में कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए इंदौर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर कदम पर सावधानियां बरती जा रही है साथ ही लगातार बाहर से आए यात्रियों की जांच भी की जा रही है।

meena

This news is meena