महाराष्ट्र में बंधक बनाए 38 मजदूर कराए रिहा, 4 दिन से भूखे-प्यासे कर रहे थे मजदूरी

2/17/2021 5:26:32 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): मजदूरी के लिए गए महाराष्ट्र के परभणी जिले के पिपरी गांव में बंधक 38 आदिवासी मजदूर आजाद कराए गए। इनमें छोटे बच्चे भी शामिल है। बकस्वाहा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय एवं समाजसेवी मनीष जैन ने महाराष्ट्र के पिपरी पहुंचकर मजदूरों को छुड़ाकर ट्रेन से बकस्वाहा के लिए रवाना किया। सभी मजदूरों से बिना पैसा और खाना दिए मजदूरी कराई जा रही थी।

बता दें कि बकस्वाहा ग्राम मगरई, सहपुरा, वीरमपुरा सहित आस-पास के गांव के 38 मजदूरों को बक्स्वाहा थाने के ग्राम निवार निवासी नन्नेलाल सौर और बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के प्यारे लाल करीला माता के पास मजदूरी पर काम कराने की कहकर ले गए थे जहां पर उनको न तो पैसा मिल रहा था और 4 दिन पहले खाना भी बंद कर दिया था।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन एवं SDOP राजाराम साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बकस्वाहा ने मामले को गंभीरता से लिया एवं स्वयं 2 आरक्षकों एवं समाजसेवी मनीष जैन के साथ महाराष्ट्र के पिपरी गांव पहुंचे जहां बंधक आदिवासी मजदूरों को रिहा कराकर ट्रेन से बकस्वाहा रवाना किया जो गुरूवार सुबह तक बकस्वाहा पहुंच जाएंगे।
 

meena

This news is Content Writer meena