बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े 4 एक ही परिवार के 4 मासूम, आसमानी बिजली गिरने से मौत

9/22/2020 11:15:15 AM

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव के में आसमानी बिजली गिरने से एक ही परिवार के 4 मासूमों की मौत हो गई। जिले के खड्डी खुर्द गांव के बच्चे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे। अचानक गिरी बिजली से तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चौथे बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन बच्चे सगे भाई बहन थे जबकि चौथा बच्चा चचेरा भाई था। एक ही परिवार के 4 चिराग बुझ जाने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, खड्डी खुर्द गांव के 4 बच्चे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी तेज हवा के साथ तेज बारिश आ गई। थोड़ी देर में ही आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिर पड़ी। तीन बच्चों मंतोष (15), नेहा साकेत (17), दुर्गा साके (10),की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चौथे बच्चे बृजेश साकेत पिता लखन साकेत को घायल होने पर सीधी के अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मृतकों में शिवनाथ साकेत की दो बेटियां और एक बेटा और उसके भाई लखन साकेत का एक बेटा बृजेश साकेत शामिल है। एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत के बाद गांव में गम का माहौल है। परिवार अचानक इस घटना से सदमे में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News