बाइक समेत क्षिप्रा नदी में बहे 4 लोग, 4 साल की बच्ची भी शामिल

Monday, Sep 28, 2020-03:32 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के थाना खुड़ैल के ग्राम सेमलिया चाऊ मे शिप्रा नदी पर बने पुल पर हुआ बड़ा हादसा हो गया। मोटर साइकिल पर सवार 3 युवक एवं एक 4 साल की बच्ची गाड़ी असंतुलित होने की वजह से बाइक सहित शिप्रा नदी मे गिर गए। घटना करीब 4 बजे की बताई जा रही है। बच्ची को सही सलामत बचा लिया गया है पर 02 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना स्थल पर SDRF की टीम नदी में तलाश कर रही है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम ने मोटरसाइकिल व एक युवक का शव निकाल लिया है। मृतक की पहचान जगदीश के रुप में हुई है वहीं दूसरे युवक कालू नाम की तलाश जारी है। सभी युवक देवास की एक फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहे थे। Ndrf और पुलिस का रेस्क्यू जारी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News