12वीं पास विधायक बना वित्त मंत्री, 2.5 करोड़ में बिका 42 कैरेट का हीरा, पढ़िए 29 दिसंबर की बड़ी खबरे

12/29/2018 6:57:24 PM

भोपाल: कमलनाथ के मंत्रियों को अब विभाग दे दिए गए हैं। जिसके बाद से कांग्रेस के सभी मंत्री एक्शन में हैं। प्रदेश इस समय कर्ज से जूझ रहा है ऐसे में तरुण भनोट को वित्त मंत्री बनाया जाना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा, क्योंकि प्रदेश सरकार में कई ग्रेजुएट मंत्री होने के बाद भी 12वीं पास तरुण भनोट को वित्त मंत्री का पद दे दिया गया। विभाग मिलते ही तरुण भनोट ने शिवराज की कुछ योजनाओं को बंद करने की बात कही। वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब NSUI के प्रदेशाध्यक्ष ने 'The Accidental Prime Minister' को रिलीज करने पर प्रदेश के थियेटर मालिकों को ही धमकी दे डाली है और कहा है कि, जो भी इस फिल्म को रिलीज करेगा वह अपने थियेटर की जिम्मेदारी खुद लेगा।  
  


पढ़िए आज की बड़ी खबरें

  • कमलनाथ ने किया मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, अपने पास रखा जनसंपर्क मंत्रालय
    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज रात अपने मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण कर दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कमलनाथ ने अपने पास जनसंपर्क और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन रखा है। बाला बच्चन गृह मंत्री होंगे।



     
  • नहीं थम रहा 'The Accidental Prime Minister' पर उठा विवाद, अब NSUI प्रदेशाध्यक्ष ने दी धमकी
    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित किताब पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश भर में इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कांग्रेस के तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, जो भी इस झूठी फिल्म को दिखाने का प्रयास करेगा उस थिएटर के नुकसान की जिम्मेदारी स्वयं उसके मालिक...

     
  • शिवराज की कई योजनाओं को बंद कर सकती है सरकार, वित्त मंत्री ने दिए संकेत 
    विभाग मिलते ही कमलनाथ सरकार के मंत्री अब एक्शन में आ गए हैं। कमलनाथ कैबिनेट में वित्तमंत्री पद का कार्यभार जबलपुर से विधायक तरुण भनोट को सौंपा गया है। एसे में सबसे बड़ी चुनौती इनके सामने ही है क्योंकि सरकार का खजाना अभी खाली है। इसी बीच वित्त मंत्री तरूण भनोट ने शिवराज सरकार की कई योजनाओं को बंद करने के संकेत भी दे दिए हैं।...



     
  • शाह से मिले BJP नेता, बोले- एट्रोसिटी एक्ट ने पहुंचाया नुकसान
    विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब बीजेपी में लोकसभा की तैयारियों को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। इसके चलते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मध्यप्रदेश भाजपा के सांसदों ने बैठक की। इस मीटिंग में प्रदेश में मिली हार का मुद्दा उठाया गया। यह बैठक पहले संसद भवन में प्रधानमंत्री लेने वाले थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसदों ने कहा है कि एट्रोसिटी एक्ट की वजह से प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा...
     

  • पीसी शर्मा का बड़ा बयान, कांग्रेस नेताओं पर लगे मुकदमे वापस लेंगे
    प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा को विधि विभाग दिया गया है। यह पद मिलते ही पीसी शर्मा अब एक्शन मोड़ में आ गए हैं। इस बीच उन्होंने बड़ा बयान देते हुए मध्यप्रदेश में कां...


  • कांग्रेस में समन्वय सिर्फ चुनाव के वक्त दिखता है- शिवराज सिंह
    प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है शिवराज ने ट्वीट किया है कि, 'कांग्रेस में समन्वय सिर्फ़ चुनाव के वक़्त दिखता है। सत्ता में आते ही मेरा नेता - तेरा नेता होने लगता है। गुटबाजी हावी हो जाती हैं, सब अपनी-अपनी सोच में स्वार्थी ही जातें हैं, विकास पटरी से उतर जाता है। मेरा प्रदेश सब देख रहा है।' आपको बता दें कि शिवराज इस समय उड़ीसा में हैं।
     

  • MP में इस वजह से BJP को मिली हार, संघ ने रिपोर्ट में किया खुलासा
    पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे व कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री जयवर्धन सिंह अब प्रदेश की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। शुक्रवार शाम हुए विभागों के बंटवारे में जयवर्धन को नगरीय विकास और आवास विभाग सौंपा गया है। जिसके चलते अब वह अपने गृह क्षेत्र में कम ही समय दे पाएंगे। मंत्री बनने के बाद जनता के बीच जयवर्धन ने कहा सिर्फ जयवर्धन सिंह ही नहीं आप सब भी कैबिनेट मंत्री बने हो। अब राघोगढ़ का एक-एक व्यक्ति कैबिनेट मंत्री है।

  • ..तो यह वजह हैं जयवर्द्धन सिंह को वित्त विभाग न मिलने की​​​​​​​
     तीन दिन चले मंथन के बाद आखिरकार शुक्रवार रात मंत्रिमंडल के मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा हो ही गया। राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद सभी मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए। अधिकांश को उनकी पसंद से उलट विभाग दिए गए हैं। कमलनाथ ने जनसंपर्क और तकनीकी शिक्षा सहित 10 विभाग अपने पास रखे हैं । जबकि गृह विभाग बाला बच्चन को दिया गया। वहीं दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्द्धन सिंह को वित्त विभाग ना देकर नगरीय विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई। वित्त विभाग तरुण भनोट को दिया गया, जबकी दिग्विजय अपने बेटे को वित्त विभाग दिलवाना चाहते...
     

  • कुछ ऐसा रहा विभागों का बंटवारा, 12वीं पास को ही बना दिया वित्त मंत्री​​​​​​​
    शनिवार को कमलनाथ के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया गया। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम जबलपुर पश्चिम से विधायक तरुण भनोट का है क्योंकि महज 12 वीं पास इस विधायक को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दे दी गई है। तरुण भनोट ने जो ऐफिडेविट दिया है इसमें अपनी शैक्षणिक योग्यता में उन्होंने खुद को 12 वीं पास बताया है। हालांकि बाद में तरूण ने सिविल इंजीनियरिंग की प्रथम और द्वितीय वर्ष की कक्षा भी पास की लेकिन वे ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पाए...


    ​​​​​​​
     

  • MP में 'The Accidental Prime Minister' पर राजनीति से फिल्म की जमकर हो रही प्रमोशन​​​​​​​
    देश में आम चुनावों से ठीक पहले पूर्व सरकार को लेकर बनाई गई 'The Accidental Prime Minister' फिल्म निश्चित ही कई विवादों को साथ लेकर आएगी। हालांकि, इसकी शुरूआत मध्यप्रदेश में हो गई है। दरअसल,  गुरूवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से यह बात सामने आई कि मध्यप्रदेश में यह फिल्म रिलीज नहीं होगी। लेकिन इसे मात्र अफवाह बताते हुए, राज्य के सूचना जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा कि ऐसी खबरें भ्रामक और गलत हैं।
     

  • सज्जन सिंह ने किया ऐलान, PWD के खाली पदों को भरा जाएगा​​​​​​​
    विभागों का बंटवारा होते ही कमलनाथ के मंत्री एक्शन में हैं। विधि मंत्री पीसी शर्मा के बाद अब पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, 'बदले की भावना से कमलनाथ सरकार काम नहीं करेगी, लेकिन ई-टेंडरिंग घोटाले की जांच कराना जरूरी है। लोक निर्माण विभाग में पद खाली हैं उन्हें जल्द ही भरा जाएगा


    ​​​​​​​

  • ढाई करोड़ में बिका 42.59 कैरेट हीरा, मजदूर को मिलेंगे 2 करोड़ 37 लाख रुपए
     इसी साल 9 अक्टूबर को पन्ना की एक हीरा खदान में मजदूर को मिला 42.59 कैरेट का हीरा शनिवार को हुई नीलामी में 2 करोड़ 55 लाख में बिक गया। हीरे की नीलामी के बाद 13.5 प्रतिशत रायल्टी  (18 लाख 888) काट कर मजदूर 2 करोड़ 37 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस हीरे को खरीदने के लिए इस बार देशभर से करीब एक सैकड़ा हीरा कारोबारी पन्ना पहुंचे थे। नीलामी में हिस्सा लेने वाले व्यापारियों की संख्या अधिक होने के कारण जिस पंडाल में हर बार नीलामी होती थी उसके आ...


 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar