वैक्सीनेशन को लेकर 420 का मामला दर्ज, बेटे की नौकरी के लिए सर्टीफिकेट लिया लेकिन नहीं लगवाई वैक्सीन

5/24/2021 3:07:17 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): शहर में वैक्सीन को लेकर धोखाधड़ी करने का एक अजीब मामला सामने आया है। जिसमें एक पिता ने अपने बेटे की नौकरी बचाने के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए उसका स्लॉट बुक किया और जब नंबर आया तो अलग अलग बहाने बनाकर बगैर वैक्सीन लगवाए सिर्फ बेटे का सर्टिफिकेट ले जाने लगा जिसके बाद आरोपी पिता अन्नपूर्णा पुलिस ने हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज किया है।

अपने आप में अजीब मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। जहां सफीक कुरैशी को लोगों ने पकडकर पुलिस के हवाले किया है। आरोपी सफीक ने अपने बेटे को वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुक किया था। नंबर आने पर सर्टिफिकेट भी बनवा लिया लेकिन वैक्सीन लगते समय बहाने बनाकर भागने लगा तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे के लिए सर्टिफिकेट चाहिए था क्योंकि वो जहां नौकरी करता है वहां सर्टिफिकेट अनिवार्य है। मामले में तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्जकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ।

meena

This news is Content Writer meena