MP में BJP के 92 प्रत्याशियों की 5वीं सूची जारी:विजयवर्गीय के बेटे आकाश और 3 मंत्रियों के टिकट कटे, 2 सीटें अब भी होल्ड
Saturday, Oct 21, 2023-06:15 PM (IST)

भोपाल: MP विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 92 उम्मीदवारों को मौका दिया है। बीजेपी अब तक 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। केवल दो सीटों के नाम आना अभी शेष है। इंदौर-3 से मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट कर राकेश शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है, तो वहीं सिंधिया समर्थक मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया को फिर से बमौरी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।
बीजेपी ने जारी की पांचवीं लिस्ट, 92 उम्मीदवारों के नाम, आकाश विजयवर्गीय समेत, तीन मंत्रियों के टिकट कटे, 2 सीटों पर नाम आना अभी भी बाकी pic.twitter.com/Gxp6aMrCVG
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) October 21, 2023
इन मंत्रियों के टिकट कटे...
भाजपा ने अपनी पांचवीं लिस्ट में तीन मंत्रियों के नाम काट दिए हैं। जिसमें ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन का नाम शामिल है।
ये रही पांचवीं लिस्ट