खड़े टैंकर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 6 छात्रों की मौत, हादसा ऐसा कि टुकड़ों में मिले शव

Tuesday, Feb 23, 2021-10:58 AM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर में देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चंदा के पास तेज रफ्तार कार खड़े टैंकर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार छ छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वही पुलिस  और आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। 

PunjabKesari

मामला देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र का है जहां तलावली चांदा के पास तेज रफ्तार देवास से इंदौर की तरफ आ रही स्विफ्ट कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। जहां पेट्रोल पंप के बाहर खड़े टैंकर में पीछे से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार छह छात्रों की मौत हो गई है। वहीं सूचना के बाद आला अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

PunjabKesari

जहां काफी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार युवक बाईपास पर ढाबे से खाना खाकर घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए मृतकों में सोनू जाट रशिया डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। वहीं अन्य युवक भी छात्र है सभी मृतक छात्रों के शव कार में बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर फस गए थे। जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा काफी जद्दोजहद कर कार से निकाला गया।

PunjabKesari

वही मरने वालों में
1. ऋषि पिता अजय पंवार पिता निवासी भाग्यश्री कालोनी 
2. सूरज बैरागी निवासी मालवीय नगर
3. छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी पिता शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर
4. सोनू जाट पिता दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर 
5. सुमित पिता अमरसिंह निवासी  भाग्यश्री कॉलोनी
6. गोलू पिता बिष्णु बैरागी

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News