धर्म परिवर्तन करवाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, चर्च में 150 लोग बदल रहे थे अपना धर्म
Wednesday, Jan 27, 2021-12:29 PM (IST)
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक चर्च में धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि चर्च में सैंकड़ों लोगों को धर्म परिवर्तन करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। धर्म परिवर्तन करवाने को लेकर हिन्दू संगठन के लोगों ने मंगलवार को इंद्रपुरी स्थित एक चर्च में हंगामा किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामला भंवरकुआ थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी का है। यहां सत्य प्रकाशन संचार केंद्र में धर्म परिवर्तन की सूचना पर हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया।
यहां एक बड़े हाल में 150 से अधिक लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिये प्रेरित किया जा रहा था। सूचना पर भंवरकुआं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सात से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है ।