72 साल के इस बुजुर्ग के आगे नौजवान भी हो गए फेल ! टैलेंट ऐसा कि एक घंटे में बना दिया रिकॉर्ड

Saturday, Nov 16, 2024-08:29 PM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा) : जब दिल में जज्बा कुछ कर गुजरने का हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती। ऐसा ही कुछ करेरा में 72 साल के एक बुजुर्ग ने कर दिखाया है और उसके साक्षी बने हैं कई लोग। बुजुर्ग ने नदी के पानी के एक घंटे रहकर 2600 से अधिक डुबकी लगाने का कीर्तिमान रचा है।

PunjabKesari

मामला जिले की करेरा स्थित महुअर नदी का है जहां बने स्टॉप डेम में 72 साल के बुजुर्ग भोगीलाल बिलैया ने डुबकी लगाई है। उनका दावा है कि वे पानी में वह एक घंटे में 2500 से अधिक डुबकियां लगा सकते हैं।

PunjabKesari

अपने इस दावे को उन्होंने करेरा के वाशिन्दों के सामने साबित भी किया। इसके लिए उन्होंने दो गणक भी बैठाए जो डुबकियों कि संख्या गिन रहे थे।

PunjabKesari

साथ समय और गिनती के लिए यहां वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई। हालांकि बुजुर्ग भोगीलाल बिलैया कहते हैं कि उनकी प्रतिस्पर्धा किसी से नहीं है न ही किसी तरह के नाम कमाने की मंशा है।
PunjabKesari

बस वे कुछ हट के करना चाहते हैं इसलिए वह जब भी किसी तीर्थ में जाते हैं तो वहां की नदी में 500 से अधिक डुबकियां जरूर लगाते हैं। दो माह पहले 5 सितंबर को उन्होंने ओम्कारेश्वर स्थित नर्मदा में 2100 डुबकी लगाई थी। वे अयोध्या स्थित सरयू में भी डुबकी लगा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News