MP में कोरोना के 8,062 केस, भोपाल में सबसे ज्यादा संक्रमित, सांसद प्रज्ञा भी पॉजिटिव

1/31/2022 10:52:50 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है भले ही नए संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी आई है लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। खास बात यह कि आमजन के साथ साथ इसकी चपेट में नेतागण भी आ रहे हैं। भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,062 नए केस आए हैं। खास बात यह कि इस बार नंबर 1 पर चल रहे इंदौर में कम लेकिन राजधानी भोपाल में ज्यादा केस सामने आए हैं। भोपाल में रविवार को 1757 केस सामने आए, जबकि इंदौर में 1197 संक्रमित मिले हैं। हालांकि ग्वालियर-इंदौर में 2-2 की मौत भी हुई है।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कोरोना पॉजिटिव
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सांसद ने लिखा कि उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं। 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें। हमें आपकी चिंता है। प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें।

meena

This news is Content Writer meena