5 बेटियों के पिता के हादसे में टूट गए दोनों पैर, 8 साल की बेटी चाय बेचकर चला रही घर का गुजारा

Thursday, Sep 30, 2021-04:41 PM (IST)

रायसेन(नसीम अली): जिस देश का बचपन भूखा होगा उस देश की जवानी क्या होगी। ये लाइनें उस मासूम पर चरितार्थ हो रही है जो वाल्यावस्था से ही घरपरिवार का पेट पालने के लिए दो वक्त की रोटी को दर दर भटकना पड़ रहा हो जिसकी खेलने खाने और पढ़ने की उम्र हो उसको चाय बेचकर लाचार मां बाप और अपनी बहनों के पेट के लिये कम उम्र में मजबूर होना पड़ रहा हो।

PunjabKesari

हाथ में चाय की बोतल पकड़कर सड़क पर घूम रही इस बच्ची को देखकर प्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना की याद आ जाती है। आठ साल की इस बच्ची का नाम रानीलोधी है जो फर्स्ट क्लास में पढ़ती है।

PunjabKesari

उसके पिता कमलेश लोधी का एक्सीडेंट हो जाने के कारण उसे चाय बेचना पड़ रहा है। रानी ने बताया कि वे 5 बहनें हैं गरीब हैं कही से कोई सहायता नहीं मिल रही है। पिता कमलेश लोधी का 15 दिन पहले गाय से टकराकर एक्सीडेंट हो गया था जिनका इलाज भोपाल में जारी है और डेमैज हुए दोनों पैरों का आपरेशन होना है।

PunjabKesari

पिता के एक्सीडेंट के बाद घर की जिम्मेदारी मां और आठ साल की मासूम ने उठायी है। लोग सहानुभूति दिखाकर बच्ची से चाय तो लेते है पर मदद करने कोई आगे अभी तक नहीं आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News