8 साल के बेटे ने किया मां की हत्या का खुलासा, पिता गिरफ्तार

Thursday, Mar 20, 2025-05:02 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में एक महिला की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जहां पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इससे पहले पति ने मामले को दुर्घटना का रुप देने की पूरी कोशिश की। उसने छोटे बच्चों को भी झूठे बयान रटाए। हालांकि लसूड़िया पुलिस को पोस्टमार्टम के बाद मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ और बच्चे से अकेले में पूछताछ की, तो बच्चा टूट गया पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल डीसीपी ने बताया कि सिद्ध विहार कॉलोनी में 46 वर्षीय शीला और पति मदन दो बच्चों के साथ झोपड़ी में रहते थे। मृतक शीला और उसका पति मदन ज्ञानशीला कॉलोनी में चौकीदारी करते थे। पुलिस को शीला की मौत की सूचना मिली। जहां बताया गया कि पंखे में साड़ी अटकने से उसकी मौत हो गई।

एडिशनल डीसीपी के मुताबिक शीला के गले पर निशान थे। मदन के बयान भी शक पैदा करने वाले थे। उससे पूछताछ की तो रटे रटाए जवाब देने लगा। मदन के बच्चों को बुलाया, तो वो भी झूठ बोलने लगे। लेकिन पोस्ट मार्टम में दम घुटने से मौत होना पाया गया। इसके बाद बच्चों से अलग अलग पूछताछ की गई तो बड़ा बेटा टूट गया और उसने माता पिता के बीच हुए विवाद की जानकारी दे दी। पुलिस के मुताबिक, मदन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

मृतक शीला मजदूरी करती थी देर रात रुपयों को लेकर दोनों मे विवाद हो गया। ठेकेदार से रुपए न लेने की बात पर मदन ने शीला के साथ मारपीट कर डाली और गुस्से में उसका गला घोंट दिया। दम घुटने से शीला की मौत हो गई। मदन रात भर हत्या को आत्महत्या बताने में जुट गया। सबसे पहले वह खुद ऑटो रिक्शा से एक डॉक्टर के पास दिखाने ले गया। मृत बताने पर घर लेकर आया और शव को पलंग पर लेटा दिया। मदन के दो बेटे हैं एक की उम्र 8 साल और दूसरे की 5 साल है। उसने बच्चों से कहा कि पुलिस पूछताछ करेगी तुम बता देना कि मम्मी की साड़ी पंखे में अटक गई थी। मदन ने सुबह कॉलोनी में सबको बुलाया और पत्नी की मौत के बारे में बताया।  उसने लोगों को बताया कि झोपड़ी में पंखा नीचे है। गलती से साड़ी पंखे में अटक गई और दम घुटने से शीला की मौत हो गई। लेकिन गले पर निशान से पुलिस को शक हुआ और मामले का खुलासा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News