कूनो में 8वें चीते की मौत, एक हफ्ते में दूसरे चीते सूरज ने तोड़ा दम

Friday, Jul 14, 2023-06:27 PM (IST)

श्योपुर: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है। अब सूरज नाम के चीते ने दम तोड़ दिया। सूरज का शव नेशनल पार्क में मिला है। इस हफ्ते में ये दूसरी मौत है। सूरज की मौत के साथ चीता प्रोजेक्ट को एक और झटका लगा है। 4 महीनें में अब तक आठ चीतों की मौत हो चुकी है। इस हफ्ते में ये दूसरी मौत है। इससे पहले मंगलवार को मेल चीते तेजस की मौत हुई थी। इससे पहले तेजस के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला था कि एक मादा चीते के साथ हिंसक लड़ाई के बाद सदमे में आ गया था और इससे उभरने में समर्थ नहीं था।

वन अधिकारियों ने जानकारी दी कि अफ्रीका से लाए गए नर चीता सूरज की शुक्रवार को मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में मौत हो गई। इस साल मार्च से अब तक श्योपुर जिले के पार्क में मरने वाले चीतों की संख्या आठ हो गई है। तीन दिन पहले ही पार्क में अफ्रीका से लाए गए नर चीते तेजस की मौत हो गई थी।

अधिकारी ने बताया कि सूरज को शुक्रवार सुबह एक निगरानी टीम ने पालपुर पूर्वी वन रेंज के मसावनी बीट में पड़ा हुआ पाया। उन्होंने बताया कि जब वे उसके पास गए तो उन्होंने देखा कि कीड़े उसकी गर्दन पर मंडरा रहे थे लेकिन वह फिर उठकर भाग गया। अधिकारी ने बताया कि पशु चिकित्सकों और वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और सुबह करीब नौ बजे चीता मृत पाया गया। उन्होंने कहा, "यह पहली बार है कि मुक्त क्षेत्र में किसी चीते की मौत हुई है।" अधिकारी ने कहा कि उसकी पीठ और गर्दन पर चोट के निशान थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News