25 साल के युवा किसान ने फंदा लगाकर दी जान,फसल कम हुई तो कर्ज की चिंता में फसल के ढेर के पास ही खत्म की जिंदगी
Friday, Oct 17, 2025-07:04 PM (IST)

खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी): खंडवा से एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है। खंडवा में कर्ज के चलते एक किसान ने अपनी अनमोल जिदगी खत्म कर ली। किसान की फसल कम हुई तो फांसी लगाकर जान दे दी। इस कदम से घर में मातम है और गांववाले भी गम में है।
फसल कम हुई, कर्ज के बोझ में उठाया खौफनाक कदम
खेत में फसल कम पैदा हुई तो कर्ज के बोझ से चिंतित किसान ने आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
दिवाली तक कर्ज चुकाना चाहता था युवा किसान राकेश
घटना खंडवा जिले के पीपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम लालमाटी की बताई जा रही है। 25 वर्षीय युवा किसान राकेश पुत्र ख़ूमसिंग ने अपनी मक्का की उपज के ढेर के पास पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। मृतक के परिजन मूलचंद ने बताया कि राजेश गुरुवार रात को अपने खेत पर मक्का की फसल निकालने गया था लेकिन इस बार उसको फसल कम पैदा हुई।
मक्के के ढेर के पास ही पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगाई
किसान पर बैंक और अन्य लोगों का दो लाख का कर्ज था जो दिवाली पर चुकाना चाहता था लेकिन उपज कम निकलने की वजह से उसने मक्का के ढेर के पास ही पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी लगते ही पीपलोद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. लिहाजा मर्ग कायम करके पुलिस माले की विवेचना कर रही है।