घर के टॉयलेट में छिपकर बैठा था 3 फीट लंबा सांप, परिवार वालों के उड़े होश
Monday, Dec 16, 2024-08:02 PM (IST)
सागर : मध्य प्रदेश के सागर के सिंधी कैंप में एक मकान की बाथरूम में बने टॉयलेट की कमोड में सांप घुस गया। सांप करीब एक सप्ताह से कमोड के अंदर छिपा था। परिवार के लोगों ने सांप देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने स्नेक कैचर को सूचना दी। सूचना पर स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे। लेकिन सांप को नहीं पकड़ पाए। जिसके बाद शनिवार को फिर सांप कमोड में बैठा हुआ नजर आया। इस पर घर मालिक ने स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सांप को पकड़ लिया। सांप के पकड़े जाने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।
स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि खुरई रोड स्थित सिंधी कैंप के एक मकान में कमोड में सांप घुसा था। सूचना पर रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे। लेकिन वह कमोड के अंदर चला गया। जगह नहीं होने से उसे पकड़ नहीं पाए। करीब 4 से 5 बार रेस्क्यू करने पहुंचे। मगर वह चकमा देकर अंदर चला जाता था, लेकिन आज सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर कमोड से बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू में पकड़ाया सांप वॉटर स्नैक प्रजाति का है जो करीब तीन फीट लंबा है। रेस्क्यू में पकड़ाए सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। वहीं कमोड में सांप होने से एक सप्ताह तक परिवार के लोग परेशान होते रहे। क्योंकि उनके घर में एक ही टॉयलेट थी।