MP में आज ही शुरु हुई थी बस सेवा और 30 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, ड्राइवर-कंडेक्टर फरार

9/5/2020 12:41:37 PM

इंदौर/दमोह(गौरव कंछल): मध्य प्रदेश में इंदौर से रीवा जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा सुबह 5 बजे आनू फाटक मोड़ के पास हुआ जहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, हिंडोरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आनू फाटक के पास इंदौर के MP 30 P 3030 इंटरसिटी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस में करीब 20 से 30 यात्री थे सवार थे। हादसे के बाद ड्राइवर कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

PunjabKesari

आपको बता दें कि इंदौर संभाग में लॉकडाउन के दौरान 5 महीने के बाद आज से इंदौर में बस परिवहन सेवा शुरु की गई थी। कलेक्टर मनीष सिंह से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक के बाद यह फैसला लिया था। शहर के बीआरटीएस में बस सेवा प्रारंभ की गई थी। जिसमें सभी बसों को और बस स्टाफ को संचालन के पूर्व पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है। वहीं बसों में यात्रियों को पहले जैसी सभी सुविधाएं पूर्व निर्धारित किराए के अनुसार ही मिली। एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है और हर यात्री को बस में प्रवेश करने के पूर्व हाथ सैनिटाइज करने की सुविधा दी जा रही है ।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News