‘मेरे पिता को जेल में बंद कर दो’ अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा 5 साल का बच्चा, वीडियो वायरल
Wednesday, Aug 21, 2024-06:46 PM (IST)
धार : मध्य प्रदेश के धार में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 5 साल का मासूम बच्चा अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंच गया। बच्चे का आरोप है कि पिता ने उसे मारा है इसलिए उन्हें जेल में बंद कर लीजिए। पुलिस अधिकारी ने भी बच्चे की बात ध्यान से सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा 5 साल का बच्चा, तोतली आवाज में बोला- मेरे पिता को जेल में बंद कर दो...वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के धार जिले की है... #viralvideo #policeFir #firagainstfather pic.twitter.com/4dHEdC2tJN
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) August 21, 2024
दरअसल, हसनैन नाम का 5 साल का मासूम रोते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचा और बताया कि वह अपने ही पिता इकबाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आया है। बच्चे ने बताया कि उसके पिता ने उसे मारा है। वे रोज उसे डांटते हुए कहते हैं कि नदी या सड़क के पास मत जाना, जिसकी शिकायत करने वह थाने में कराने आया है। बच्चे ने पुलिस से कहा, "मेरी रिपोर्ट लिख लो और मेरे पिता को थाने में बंद कर दो" पुलिस अधिकारी ने बच्चे को आश्वासन देकर वापस भेज दिया कि कार्रवाई की जाएगी। वहीं बच्चे की बातें सुनकर पुलिसवाले भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।