कलयुगी बाप ने बेटी के साथ वो कर दिया जो कोई दुश्मन भी नहीं करे ,घर में अकेली थी बेटी और खराब हो गई नीयत..
Tuesday, Oct 28, 2025-05:52 PM (IST)
(उमरिया):मध्य प्रदेश के उमरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया है। एक कलयुगी पिता ने ही रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। इस कलयुगी बाप ने सौतेली बेटी को ही हवस का शिकार बना डाला। अपनी सौतेली बेटी के अकेले होने का फायदा उठाकर बाप ने दरिंदगी की। हालांकि मां की शिकायत पर पुलिस ने कलयुगी पिता को पकड़ लिया था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
सौतेली बेटी को हवस का शिकार बनाने के बाद हुआ फरार
मामला जिले के इंदवार थाना क्षेत्र का है। बेटी ने सौतेले पिता की दिल दहला देने वाली वारदात मां को बताई। बेटी की बात सुनकर मां हैरान रह गई और इंदवार थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंदवार थाना प्रभारी के मुताबित मां-बेटी की शिकायत पर बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़िता का रिश्ते में सौतेला पिता है। उसकी नीयत दूसरी पत्नी की बेटी पर डोल गई। आरोपी दूसरी पत्नी को कहीं से लेकर आया था और उसने अपनी ही सौतेली बेटी के साथ गिरी हुई हरकत कर डाली। जानकारी के मुताबिक वारदात के समय बेटी घर में अकेली थी और आरोपी बाप ने रिश्तों को तार-तार करके पवित्र रिश्ते को कलंकित किया। लिहाजा पुलिस फरार पिता को तलाश कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों को तार-तार किया है।

