ये किसान करता है कमलनाथ की पूजा, कांग्रेस बोली- कर्ज मुक्तेश्वर कमलनाथ

10/21/2020 7:11:28 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में किसान कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस शुरु से ही चर्चा में रही है। विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने किसान कर्जमाफी को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा और 15 साल बाद सत्ता वापसी की। कमलनाथ ने बतौर सीएम पद ग्रहण के बाद किसान कर्जमाफी की भी और किसानों को सर्टिफिकेट भी बांटे। कांग्रेस तीसरे चरण की कर्जमाफी करती इससे पहले ही 15 महीने बाद कांग्रेस की सरकार गिरा दी गई। फिर बीजेपी ने किसान कर्जमाफी को लेकर कमलनाथ की सरकार को घेरना शुरु किया। हालांकि शिवराज सरकार ने भी विधानसभा में किसान कर्जमाफी की बात को स्वीकार किया। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ हमेशा ताल ठोकते रहे कि किसान कर्जमाफी हुई है। अब ऐसे ही एक किसान ने सामने आकर पूर्व सीएम कमलनाथ के इस कार्य की सराहना की है और इसके लिए वे उनकी पूजा करते हैं।


 



दरअसल, आगर विधानसभा क्षेत्र के बड़ौद तहसील के ग्राम महुड़िया के किसान अमृत लाल शर्मा पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रतिदिन पूजा करते हैं। इतना ही नहीं किसान अमृतलाल शर्मा कमलनाथ को "ऋणमुक्तेश्वर कमलनाथ" मानकर प्रतिदिन पूजा करते हैं। इसे लेकर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट करते हुए कहा हमे झूटेश्वर शिवराज और भाजपा से सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है । हमें झूटेश्वर शिवराज और भाजपा के नेताओं से 2 लाख ₹ तक की कर्ज़माफ़ी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, कर्जमाफी का सर्टिफिकेट तो किसान खुद ही दे रहे हैं। 
 

 

meena

This news is meena