कोरोना संक्रमित को ले जा रही एंबुलेंस में लगी आग, कूदकर भागा मरीज

5/11/2021 3:16:09 PM

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल में गांधी चौक क्षेत्र में उस भगदड़ मच गई जब कोरोना मरीज को ले जा रही एंबुलेंस में आग लग गई। इस घटना को गांधी चौक पर तैनात यातायात पुलिस के जवानों ने देख लिया। उन्होंने बिना देरी किए तुरंत एंबुलेंस को रुकवाया। आग लगने की जानकारी जैसे ही कोरोना मरीज को लगी वह तुरंत एंबुलेंस से कूदकर भाग खड़ा हुआ। हालांकि  कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी सुरक्षित बाहर निकल गए।

जानकारी के मुताबिक, गांधी चौक में यातायात पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे उन्होंने देखा कि सामने से आ रही एंबुलेंस के पहिए में आग लग गई है। आनन-फानन में उन्होंने वाहन को रुकवाया। वाहन में आग लगने की जानकारी लगते ही कोरोना मरीज व अन्य लोग घबरा गए। लेटा हुआ कोरोना मरीज तो वाहन से कूदकर भाग निकला। पुलिस कर्मियों द्वारा आनन-फानन में मरीज के अटेंडेंट को भी एंबुलेंस से बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। इस मंजर को जिसने भी देखा यातायात पुलिस की प्रशंसा की। इस नेक काम में पुलिस कर्मी वर्षा बैगा, जगन्नाथ सिंह, संतोष कोल, रवि केवट, और प्रतिभा शर्मा के साथ स्थानीय लोगों ने भी अहम भूमिका निभाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News