उज्जैन में महाकाल मंदिर में धनतेरस पर भव्य महापूजन, चांदी के सिक्के अर्पित

Saturday, Oct 18, 2025-05:42 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह ठाकुर): उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को शनि प्रदोष और धनतेरस के शुभ संयोग पर विशेष महापूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुरोहित परिवार ने भगवान महाकाल का भव्य पूजन कर देश-विदेश में शांति, समृद्धि, जनकल्याण और आरोग्यता की कामना की। 

PunjabKesari, Ujjain, Mahakaleshwar Temple, Dhanteras, Mahapooja, Silver Coins Offering, Hindu Festival, Shani Pradosh, Kubera Pooja, Lord Mahakal, Pilgrims, Religious Rituals

धनतेरस पर्व की शुरुआत महाकाल के आंगन से हुई, जहां महाकालेश्वर भगवान के साथ धन के देवता कुबेर और चांदी के सिक्कों का विधिवत पूजन-अभिषेक किया गया। चांदी के सिक्के भगवान को अर्पित किए गए, जिन्हें समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और भक्ति के माहौल से परिसर गूंज उठा। नंदी हॉल में सुबह 10 बजे से शुरू हुई पूजन प्रक्रिया में गणपति पूजन, महालक्ष्मी पूजन, पंचामृत स्नान और रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। यह पूजा लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें संभाग आयुक्त आशीष सिंह, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। पूजा के पश्चात गर्भगृह की देहरी पर दीपक अर्पित कर श्रद्धालुओं और अधिकारियों ने महाकाल का आशीर्वाद लिया। धनतेरस के इस पावन अवसर पर महाकाल मंदिर में भक्ति, परंपरा और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News