रीवा के लाल को अंतिम विदाई देने उमड़ा सैलाब, भारत माता की जय और “शहीद अनिल कुमार अमर रहे  से गूंजा इलाका

Thursday, Nov 13, 2025-05:15 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह): देश की सेवा करते वीरगति को प्राप्त हुए शहीद नायब सूबेदार अनिल कुमार पटेल का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके गृहग्राम इटहा कला में पहुंच गया। जैसे ही ग्वालियर से सेना का वाहन पार्थिव शरीर लेकर रघुनाथगंज बाईपास पहुंचा, सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकालकर शहीद को श्रद्धांजलि दी।

सेना के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया

 

PunjabKesari

“भारत माता की जय” और “शहीद अनिल कुमार अमर रहें” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। गांव पहुंचने पर सेना के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए अंतिम सलामी दी। सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान अनिल कुमार पटेल की अंतिम विदाई में पूरे गांव की आंखें नम हुई और माहौल बड़ा ही भावुक  हो गया।

ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से अपने लाल को दी अंतिम विदाई

 

PunjabKesari

इस दौरान हजारों ग्रामीण, परिजन और क्षेत्रवासी नम आंखों से अपने लाल को अंतिम विदाई देने पहुंचे। पूरे सम्मान और आदर के साथ अनिल पटेल को अंतिम श्रंद्धाजली दी गई।

प्रशासनिक अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों की गैरहाजिरी से पूर्व सैनिक संघ नाराज

हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की गैरहाजिरी से ग्रामीणों और पूर्व सैनिक संघ ने नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने बताया कि शहीद के घर तक सड़क नहीं होने से सेना का वाहन नहीं पहुंच सका। उन्होंने गांव में पक्की सड़क निर्माण, शहीद के नाम पर प्रवेश द्वार और सड़क का नाम “शहीद अनिल कुमार पटेल मार्ग” रखने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma