शेर के बाड़े में गलती से घुस गया सियार, लाख कोशिशों के बाद भी शिकार नहीं कर पाई शेरनी, दोनों में खूब हुई पकड़म पकड़ाई

Wednesday, Apr 13, 2022-07:57 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर ज़ू से एक वीडियो सामने आया है जिसमें शेर के बाड़े में सियार घुस गया। इस दौरान शेर के कुनबे ने सियार पर अटैक कर दिया। लेकिन सियार अपनी चतुरता से सभी को छकाता रहा। इस दौरान शेरनी शिवानी व सियार में जमकर पकड़म-पकड़ाई हुई। लेकिन शेरनी सियार का शिकार नहीं कर पाई। सियार ने पानी की टंकी में बने पाइप में घुसकर अपनी जान बचाई। इस लड़ाई के बाद शेर परिवार को एनक्लोजर में लेने के बाद सियार का रेस्क्यू किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News