जमीनी विवाद बना जघन्य हत्याकांड, बेटियों के सामने ही दबंगों ने पिता को कार से कुचला, बचाने आईं नाबालिग बेटियों को भी नहीं बख्शा

Sunday, Oct 26, 2025-11:05 PM (IST)

गुना(मिसबाह नूर): गुना से दिल को दहलाने वाली गंभीर घटना सामने आई है। रौंगटे खडे कर देने वाली इस वारदात में बेटियों के सामने ही उनके पिता पर गाड़ी चढा दी गई , जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुरा गाँव में जमीनी विवाद ने एक जघन्य हत्याकांड का रूप ले लिया। दबंगों ने खेत पर जा रहे 40 साल के  किसान रामस्वरूप नागर पर थार गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी।

बेटियों के सामने ही पिता को कार से कुचला गया

PunjabKesari

गौर करने वाली बात है कि जब रामस्वरूप नागर की नाबालिग बेटियाँ उन्हें बचाने आईं, तो दबंगों ने उनके साथ अभद्रता की और उनके कपड़े फाड़ दिए। किसान रामस्वरूप नागर ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह दिल दहला देने वाला घटनाक्रम रविवार दोपहर करीब 2 बजे सामने आया। पीड़ित परिवार के अनुसार रामस्वरूप नागर और उनकी पत्नी जब खेत पर जा रहे थे, तो करीब दर्जन से ज्यादा दबंगों ने उनके साथ इस वारदात को अंजाम दिया।

10 से 15 दबंगों ने जमीनी विवाद में किया भयानक कांड

पहले रामस्वरूप नागर से मारपीट की गई  और फिर बेरहमी से उन पर थार गाड़ी चढ़ा दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस जघन्य मामले की गंभीरता को देखते हुए, गुना एसडीओपी विवेक अष्टाना स्वयं पुलिस टीम के साथ कार्रवाई में जुटे हैं। फतेहगढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और सभी दबंग हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News