बारिश के बीच ही रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचने पहुंचे केंद्रीय मंत्री,घटिया काम देख भड़के, ठेकेदार को फोन करके लगाई फटकार
Friday, Oct 31, 2025-06:46 PM (IST)
निवाडी (कृष्ण कांत बिरथरे): केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक ने निवाड़ी रेलवे स्टेशन का बारिश में ही औचक निरीक्षण किया। जिले में हो रही बारिश के बीच ही केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार जिले के अल्प प्रवास के दौरान अचानक निवाड़ी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।
बारिश में ही औचक निरीक्षण करने पहुंच गए वीरेंद्र खटीक

रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने देखा कि स्टेशन परिसर में चल रहे सीसी निर्माण कार्य बहुत ही घटिया किस्म का किया जा रहा है। प्लेटफार्म पर और कैंपस में जो पत्थर ओर टाइल्स लगाए गए हैं वो जगह- जगह धंसी हुई है।
गुणवत्ताहीन कार्य को देखकर भड़के खटीक, ठेकेदार को मिलाया फोन
फुट ओवर ब्रिज की खराब सीढ़ियों सहित कई गुणवत्ताहीन कार्य किए जा रहे हैं, केंद्रीय मंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए मौके पर ही डीआरएम रेलवे ओर ठेकेदार को फोन किया। दोनों को सभी गड़बड़ियों को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि रेलवे विभाग के कार्य उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए लेकिन निवाड़ी स्टेशन पर हो रहे कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
सी सी निर्माण में सीमेंट की मात्रा कम होने से गिट्टियां बाहर दिखाई दे रही हैं, वहीं प्लेटफार्म पर लगी टाइल्स पहले ही धंस चुकी हैं । परिसर में गंदगी देखकर मंत्री का गुस्सा और बढ़ गया और कहा कि यह जनता की सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

