रतलाम में जन्मा 2 सिर और 3 हाथ वाला अनोखा बच्चा, डॉक्टर बोले- ये केस करोड़ों में एक
Tuesday, Mar 29, 2022-06:00 PM (IST)

रतलाम(समीर खान): रतलाम जिला अस्पताल में दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे का जन्म हुआ है। शरीर की अनोखी बनावट की वजह से यह बच्चा चर्चा का विषय बन गया। हालांकि जन्म के कुछ ही घंटे बाद बेहतर इलाज के लिए नवजात को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां सीनियर डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में रखा है। नवजात की मां फिलहाल रतलाम जिला अस्पताल में ही भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि, ऐसे बच्चे का जन्म मेडिकल साइंस में किसी चमत्कार से कम नहीं है। ऐसा करोड़ों में एक केस होता है जब इस तरह के बच्चे का जन्म होता है, इसे पोलीसेफली कंडीशन कहा जाता है।
जावरा के नीमचौक में रहने वाले सोहेल खान की 2 साल पहले शाहीन से शादी हुई थी। सोहेल ऑटो चलाता है। ये अनोखा बच्चा दोनों की पहली संतान है। रविवार की रात को सोहेल की पत्नी शाहीन की सिजेरियन डिलीवरी हुई। बच्चे के पिता का कहना है कि सोनोग्राफी देख डॉक्टर ने जुड़वा बच्चे होने की बात कही थी, लेकिन पता नहीं था कि बच्चा ऐसा होगा।
दो सिर और एक धड़ है के साथ जन्मा बच्चा...
बच्चे के दो सिर हैं, जो एक ही धड़ से जुड़े हुए हैं। हाथ भी तीन हैं। दो सामान्य स्थान पर है, लेकिन एक हाथ सिर के पास से निकला है। सोहेल ने कहा कि अभी हमें कुछ नहीं पता आगे क्या होगा। बस ऊपर वाले से दुआ कर रहे कि वह जिंदा बच जाएं। एमसीसी डॉ नरेश कुरैशी का कहना है कि बच्चे को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है जहां सीनियर डॉक्टरों ने उसे आब्जर्वेशन में ले रखा है।