MP में मानवता को झकझोर देने वाली घटना, कचरे के ढेर में से खाना तलाशकर खाती दिखी मासूम

Monday, Nov 10, 2025-08:37 PM (IST)

विदिशा : मध्य प्रदेश के विदिशा से मानवता को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक मासूम बच्ची कचरे में फेंका गया खाना उठाकर खाती नजर आ रही है। यह हृदय विदारक दृश्य न केवल समाज की असमानता की सच्चाई बयान करता है, बल्कि शासन-प्रशासन की योजनाओं पर भी सवाल खड़े करता है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना विदिशा कलेक्ट्रेट परिसर से कुछ ही दूरी पर की बताई जा रही है। वीडियो में नजर आ रही बच्ची कचरे में फेंके गए खाने के पैकेट से भोजन उठाकर अपनी भूख मिटाने की कोशिश करती दिख रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल, सरकार पर उठे सवाल

वीडियो सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग इस पर तरह प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

हरकत में आया प्रशासन

वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका के CMO दुर्गेश सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन वह वहां नहीं मिली। प्रशासन ने अब बच्ची की पहचान कर उसे आश्रय और मदद दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।सरकार गरीबों के कल्याण के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन यह दृश्य दिखाता है कि योजनाओं का लाभ अभी भी कई जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

PunjabKesari

कांग्रेस ने उठाए सवाल

वहीं वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह राजनीतिक मामला नहीं है, यह एक गंभीर मामला है। इसपर विचार करना चाहिए। हम सब आपके साथ हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने भी मामले पर सरकार पर सवाल उठाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News