सूरत में चाकू की नोक पर धमकाया सीधी का युवक वापिस लौटा, बेटे से लिपट इतनी रोई मां कि हो गई बेहोश,15 मिनट बाद आया होश
Friday, Nov 07, 2025-10:37 PM (IST)
सीधी (सूरज शुक्ला): कुछ दिन पहले ही सीधी के युवक का सूरत से टार्चर का वीडियो जारी हुआ था, जिसको देखकर घरवालों के साथ ही प्रदेश में हड़कंप मच गया था। सूरत में चाकू की नोक पर धमकाए गए युवक सुधीर पांडे की सकुशल घर वापसी हो गई है। सीधी में हृदय भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। जैसे ही सुधीर अपनी अंधी मां कमला पांडे के पास पहुँचा माहौल इतना भावुक और हृदयविधारक हो गया कि आंसूंओं की धाराए बहने लगीं।
फूट-फूट रोई मां, मानो अंधी मां का उजड़ा संसार फिर से खिल गया हो

करीब दो मिनट तक मां-बेटा एक-दूसरे से लिपटकर रोते रहे। मां अपने बेटे के चेहरे को बार-बार छूकर महसूस करती रहीं, और फिर भावनाओं से भरकर अचानक बेहोश हो गईं। करीब 15 मिनट बाद मां को होश आया। बेटे की आने की खुशी ऐसी थी कि मानो उनका उजड़ा संसार फिर से खिल गया हो।

बेटे के मिलन की यह मुलाकात सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की मौजूदगी में हुई, उन्होंने न सिर्फ मां और बेटे को मिलवाया, बल्कि उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था की। सुधीर के साथ उसकी बहन भी मौजूद थी। सांसद ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और न्याय दिलाया जाएगा।
सांसद राजेश मिश्रा ने दोषी को सजा दिलाने का दिया भरोसा

सासंद ने कहा है कि बेटा अब सुरक्षित है। इलाज बेहतर ढंग से होगा। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।” सांसद ने आगे बढ़कर परिवार की आर्थिक सुरक्षा और भविष्य की चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि हम ऐसे बेटे को बाहर नहीं जाने देंगे जिसकी मां अंधी है और पिता का साया नहीं है। परिवार का इकलौता सहारा यही है। इसलिए इसे यहीं अपने क्षेत्र में ही नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।”
बता दें कि 4 नवंबर की रात सूरत से सुधीर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें “भोला भाई” नाम का युवक उसे चाकू की नोक पर धमकाते हुए माफी मंगवा रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुधीर लापता मिला और उसका फोन बंद हो गया था, जिससे परिवार में दहशत फैल गई थी। बाद में सुधीर का बयान सामने आया कि उसके साथ मारपीट हुई थी । सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडे सहित एक अन्य व्यक्ति ने उसकी मदद की, जिसके बाद वह घर लौट सका।

