पुष्पा-2 में फाइट सीन देखकर खुद को समझ बैठा हीरो...युवक का काट खाया कान...

Tuesday, Dec 10, 2024-07:24 PM (IST)

ग्वालियर : अभिनेता अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा 2 इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। हर कोई फिल्म को देखकर वाह वाह कर रहा है। फिल्म जहां रिश्तों के ताने वाने को समझाती है वहीं इसमें फाइट के जबरदस्त सीन भी है। लेकिन वो कहते हैं न कि फिल्मों से मनोरंजन मिलने के साथ साथ लोगों पर बुरा असर भी पड़ता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जहां फिल्म की जबरदस्त फाइट देखकर एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया और उसे चबा कर खा गया। बेहद हैरान कर देने वाला मामला शहर के फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज का है। जहां पुष्पा-2 द रूल फिल्म दिखाई जा रही है। ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका का रहने वाला शब्बीर नाम का युवक भी फिल्म देखने पहुंचा हुआ था। 

शब्बीर ने बताया कि वह फिल्म देख रहा था। फिल्म में जबरदस्त फाइट सीन चल रहे थे। अभिनेता अल्लू अर्जुन विलन के कानों को अपने मुंह से उखाड़ कर फेंक देने का जबरदस्त फाइट सीन खत्म ही हुआ था, इसी दौरान वह कैंटीन पर खाने का सामान खरीदने पहुंचा और पैसों को लेकर उसका कैंटीन में काम करने वाले राजू चंदन और एम ए खान से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर शब्बीर के साथ पहले जमकर मारपीट की फिर एक ने उसका कान अपने मुंह में दबा कर काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

शब्बीर ने बताया कि वह वहां से तुरंत लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचा और इलाज कराया। उसके कान पर लगभग आठ टांके आए हैं। इसके बाद उसने इंदरगंज थाना पहुंच तीनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पुलिस ने शब्बीर का मेडिकल कराया, जिस के बाद राजू, चंदन और उसके साथी एम ए खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News