युवती से क्लिनिक में छेड़छाड़, डॉक्टर ने हार्टबीट चैक करने के बहाने सीने को छूआ
Wednesday, Sep 24, 2025-01:52 PM (IST)

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में छेड़छाड़ का अनोखा मामला सामने आया है। जहां निजी क्लिनिक में चेकअप के दौरान एक कंपाउडर ने युवती के साथ बैड टच किया। युवती ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की जानकारी परिजनों को दी और फिर बाणगंगा थाना में दर्ज करवाई।
जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय युवती बीमारी होने पर इलाके के निजी क्लिनिक में दवाई लेने पहुंची थी। जहां पीड़िता ने आरोप लगाया कि कंपाउंडर ने हार्टबीट चेक करने के बहाने उसका सीना छुआ। मामले की शिकायत पर पुलिस ने कंपाउडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
बाणगंगा पुलिस का कहना है कि आरोप की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश है, और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।