परिवहन मंत्री पर भड़कीं यशोधरा राजे, AAP ने कसा मोदी पर तंज, पढें 20 जनवरी की बड़ी खबरें

1/20/2019 5:22:48 PM

भोपाल: मंदसौर कांड के बाद अब बड़वानी में भी एक बीजेपी नेता की हत्या का मामला सामने आया है। यहां बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की हत्या हो कर दी गई है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है। शिवराज ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा है कि कांग्रेस इसको सतही तौर पर लेकर क्रूर मजाक कर रही है। पीएम मोदी अपने बयान को लेकर खुद ही घिरते नजर आ रहे हैं। दादर और नागर हवेली में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा मजबूत हो रही है। वहां पार्टी का केवल एक विधायक है और उन्हीं से डरकर पूरा देश का विपक्ष कोलकाता में एकत्रित हो गया है। जिसको लेकर 'आप' प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि 'आश्चर्य, न तो मोदीजी को और न ही बीजेपी को यह पता है कि पश्चिम बंगाल में उनके 1 नहीं 3 MLA हैं, उनके बोलने और सच्चाई के बीच कोई संबंध नहीं..झूठ बोलने की आदत जो पड़ गयी है। राम ही बचाये इनसे!'  

 

 

पढ़िए आज की बड़ी खबरें 

  • अपने ही बयान पर घिरे PM मोदी: AAP ने कहा बंगाल में 1 नहीं 3 MLA, झूठ बोलने की आदत पड़ गई है
    दादर और नागर हवेली में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा मजबूत हो रही है। वहां पार्टी का केवल एक विधायक है और उन्हीं से डरकर पूरा देश का विपक्ष कोलकाता में एकत्रित हो गया है। लेकिन पीएम अपने इसी बयान को लेकर बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर मध्यप्रदेश के आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने तंज कसा है।




     
  • MP में अपराधियों के हौसले बुलंद, कांग्रेस कर रही क्रूर मजाक- शिवराज सिंह
    मंदसौर के बाद बड़वानी में हुई एक और बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की हत्या हो गई है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है। शिवराज ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा है कि कांग्रेस इसको सतही तौर पर लेकर क्रूर मजाक कर रही है।


     
  • सरकार गिराने के सवाल पर बोले कैलाश, मौका आने पर सबको पता चल जाएगा
    बीते कुछ दिनों से बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बाद अब बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि 'शायद यही है वक्त बदलाव का। पहले गुंडे पुलिस से डरते थे, लेकिन अब गुंडे बेखौफ होकर आम लोगों को डरा रहे हैं।'



     
  • दिग्विजय बोले- 'MP में BJP नेताओं की संपत्ति की जांच करवाएगी कमलनाथ सरकार'
    मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार अब भाजपा नेताओं की सम्प​ति की जांच करवाएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के नेताओं की संपत्ति की जांच जल्द कराने की पुष्टि की है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए ​दिग्विजय ने कहा कि 'वे विपक्ष में अपने रोल को पचा नहीं पा रहे हैं।'
     
  • गृहमंत्री बोले- 'MP में बिगड़ी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास जारी'
    मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'राज्य में पंद्रह वर्षों तक बीजेपी के राज में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है और अब नई सरकार इसमें सुधार का प्रयास कर रही है। राज्य पुलिस और विभिन्न जोन के वरिष्ठ अधिकारी कानून व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर रहे हैं। उनके प्राप्त फीडबैक के आधार पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।



     
  • गोविंद सिंह के बयान पर शिवराज का पलटवार, बोले- यह कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है
    कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह के आरएसएस पर दिए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पलटवार किया है। शिवराज ने कहा है कि 'सीएम कमलनाथ के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का बयान कि आरएसएस हथियार, हथगोले बनाने की ट्रेनिंग देता है, हास्यास्पद व अज्ञानता का द्योतक है। उच्च चरित्र निर्माण के लिए 94 वर्ष से निरंतर कार्यरत राष्ट्रवादी संस्था को लेकर ऐसी ओछी बात करना, कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है।'



     
  • परिवहन मंत्री पर भड़कीं यशोधरा, कहा-तौर तरीका सही रखो, यहां शांति होनी चाहिए
    पूर्व मंत्री और शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत पर जमकर भड़क गईं। दोनों अम्मा महाराज की छत्री पर पूर्व मंत्री माधवराव सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar